रुपाली गांगुली के मशहूर किरदार ‘अनुपमा’ ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. ये कहानी उस महिला की थी, जो अपने सपनों को पीछे छोड़कर अपनी पूरी जिंदगी परिवार के लिए समर्पित करती है, लेकिन उसे अक्सर अपने ही लोगों से नजरअंदाज किया जाता है. भले ही अब इस सीरियल में अनुपमा अपने कदमों पर खड़ी हो गई हैं. लेकिन प्यार के मामले में अनुपमा अक्सर अनलकी रही हैं. आज बात करेंगे अनुपमा के उन 5 आशिकों के बारे में जिनके साथ अनुपमा की लव स्टोरी बनते-बनते रह गई.
वनराज
अनुपमा के पहले पति वनराज शुरुआत में अपनी बीवी से नफरत करते थे. लेकिन उनके किरदार का ‘द एंड’ होने से पहले कई बार देखा गया कि अनुपमा के लिए उनके दिल में इमोशंस जाग रहे थे, लेकिन तब तक अनुपमा और वनराज की कहानी में अनुज की एंट्री हो चुकी थी. ‘अनुपमा’ में वनराज का किरदार सुधांशु पांडे निभा रहे थे. लेकिन अब सुधांशु ने ये शो छोड़ दिया है.
अनुज
वनराज के बाद अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई. सीरियल में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी भी शुरू हुई, अनुपमा ने अनुज से शादी भी की. लेकिन उनका दूसरा प्यार भी अधूरा रह गया, क्योंकि अब अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना भी इस शो को अलविदा कह चुके हैं.
अनिरुद्ध
काव्या का पति अनिरुद्ध शुरुआत में अनुपमा से नफरत कर रहा था. उसे लगता था कि अनुपमा की बेवकूफी की वजह से उसकी पत्नी और वनराज एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे ये कहानी आगे बढ़ती गई, अनिरुद्ध की अनुपमा के लिए की नफरत खत्म हो गई थी. ‘अनुपमा’ में अनिरुद्ध और अनु की लव स्टोरी भी शुरू हो सकती थी, लेकिन तब अनुपमा वनराज के लिए रोने में व्यस्त थीं.
यशदीप
अनुपमा में आए हुए लीप के बाद इस सीरियल में यशदीप का किरदार निभाने वाले एक्टर वकार शेख की एंट्री हो चुकी थी. यशदीप का किरदार अनुपमा से अमेरिका में मिला, वहां उसने बेरोजगार अनुपमा को काम सिखाया, उसे अपने कैफे में काम करने का मौका दिया, उसके लिए ये किरदार लोगों से भी लड़ता रहा. लेकिन इतना सब कुछ करने के बावजूद अनुपमा ने उसका प्रपोजल बुरी तरह से ठुकराया और वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं.
राघव
अब न तो अनुपमा की जिंदगी में वनराज हैं, न ही अनुज हैं और न ही यशदीप, क्योंकि इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर रुपाली गांगुली का शो छोड़ चुके हैं. अब इस सीरियल में मनीष गोयल की एंट्री हुई है, मनीष इस सीरियल में राघव का किरदार निभा रहे हैं. फिलहाल वो और अनुपमा ‘जस्ट फ्रेंड’ हैं. लेकिन जिस तरह की ये फ्रेंडशिप है, इसे आशिकी में तब्दील होने में समय नहीं लगेगा. लेकिन क्या अनुपमा इस रिश्ते को नाम देंगी ये फिर आगे बढ़ेगीं, ये देखना दिलचस्प होगा.