BIG BREAKING: डंपर पलटने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत

36


बनासकांठा- गुजरात के बनासकांठा में डंपर पलटने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना थराद के खेंगरपुरा के पास हुई. बताया जा रहा है कि सड़क के बगल में बन रहे नाले पर निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से भरा डंपर पलट गया. मिट्टी से भरा डंपर पलटकर नाले में काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया. हादसे में डंपर के नीचे दबने से चार लोगों की मौत हो गई.

पता चला कि मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए थराद रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है. थराद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले गुजरात के डांग जिले में बस हादसा हुआ था. सापुतारा हिल स्टेशन के पास 2 फरवरी 2025 को तड़के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई थी।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 17 लोग जख्मी हो गए थे. प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुई. ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि बस में 40 से अधिक तीर्थयात्री सवार थे. बस क्रैश बैरियर तोड़कर करीब 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच तीर्थयात्रियों की मौत के अलावा 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ अन्य को मामूली चोटें आई थीं. उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना उस समय हुई, जब ये महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 40 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी।

Join Whatsapp Group