केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. 7वें वित्त आयोग के तहत महंगाई भत्ते में यानी DA में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की मासिक आय में इजाफा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं आपके खाते में अब कितनी सैलरी आएगी. चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कैलकुलेशन.
नया DA 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है. यानी अब सरकारी कर्मचारियों को इसका एरियर भी मिलेगा. करीब 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा होगा. सरकार ने DA को मौजूदा 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि सरकारी कर्मचारियों को अब उनकी बेसिक सैलरी का 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकार के खर्चे में भी बढ़ोतरी होगी. नए DA और DR से सरकारी खजाने पर सालाना 6,614.04 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
सैलरी में कितना इजाफा होगा
DA बेसिक सैलरी पर दिया जाता है, इसलिए हर कर्मचारी की सैलरी में बढ़ोतरी अलग-अलग होती है. चलिए आपको इसे एक उदाहरण के तौर पर बताएं. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए है, तो पहले उसे 53 प्रतिशत DA 10,600 रुपए मिलता था. अब DA बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है, यानी अब उसे 11 हजार रुपए मिलेंगे.
इसका मतलब यह है कि हर महीने 400 रुपए की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50 हजार रुपए बेसिक सैलरी है तो उसे 26,500 रुपए का DA मिलता था जो अब बढ़कर 27,500 रुपए हो जाएगा. यानी सैलरी में 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी.
हर साल में कितनी बार बढ़ता है DA?
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है. एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में. इससे पहले जुलाई में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे यह 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हुआ था.