BIG BREAKING : हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर…

16

पोरबंदर- पोरबंदर के कोस्टगार्ड एयर कन्क्लेव में रविवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में हेलीकॉप्टर सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल भी हुये है, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि इंडियन कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसी दौरान कोस्टगार्ड पर लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। कुछ के गंभीर होने की जानकारी सामने आई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर इंडियन कोस्टगार्ड की टीम मौके पर पहुंची हुई है। हादसे का कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में दो पायलेट समेत कुल पांच लोग सवार थे।

Join Whatsapp Group