जगदलपुर- बस्तर में छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने माओवादियों के खिलाफ अबतक का सबसे ऑपरेशन लांच किया है। इस अभियान में करीब 20 हजार जवान शामिल है। करीब 50 घंटो से जारी इस ऑपरेशन में जवानों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि गर्मी से 15 जवानों की तबियत बिगड़ गई है, जिन्हें संभवतः वेंकटापुरम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी का इलाज जारी है।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान शुरू किया है। तेलंगाना की सीमा से लगे उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में यह ऑपरेशन पिछले 55 घंटे से जारी है।
इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन आने वाले तीन दिनों तक अनवरत जारी रहेगा।