गोरखपुर जिला कारागार में बंद कैदियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने प्रयागराज से पवित्र संगम जल मंगवाया है. कई कैदियों ने महाकुंभ के अवसर पर संगम जल प्राप्त करने की इच्छा जताई थी. वर्तमान में जिला कारागार में 1918 कैदी बंद हैं. जिला कारागार प्रशासन द्वारा कैदियों की इस धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए दो कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा था, जो वहां से संगम का पावन जल लेकर लौटे हैं.
संगम से लाए गए जल को जेल प्रशासन कैदियों के स्नान के पानी में मिलाएगा, जिससे जेल में मौजूद कैदी स्नान करेंगे. कैदियों को भी वही लाभ मिलेगा, जो संगम तट पे हर श्रद्धालु जाकर चाहता है. कैदियों की मांग पर जेल प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम की काफी चर्चा हो रही है.
गोरखपुर जेल में बंद हैं 1918 कैदी
गोरखपुर जिला कारागार में कुल 1,918 कैदी हैं, जिसमें से कुछ कैदियों ने संगम के जल मांगने की मांग की थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उनकी मांग पर संगम का जल मंगवाया है. जेल प्रशासन ने कैदियों के इस मांग को पूरा कर उनके आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाने का काम किया है. जेल प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम से कैदियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. वह संगम के जल से स्नान करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
कैदियों के स्नान के पानी में मिलाया जाएगा संगम का जल
वहीं मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि प्रयागराज से लया गया संगम का यह पवित्र जल कैदियों के स्नान के पानी में मिलाया जाएगा, ताकि सभी कैदियों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इस पहल से कैदियों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी.
कारागार प्रशासन का यह प्रयास कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे वे सजा की अवधि के दौरान धार्मिक आस्था और मानसिक शांति बनाए रख सकें. प्रयागराज से लाए गए जल से स्नान करने के लिए कैदियों में काफी उत्सुकता दिख रही है.