BIG BREAKING : CM विष्णुदेव साय मिले पीएम मोदी से

18

दिल्ली/रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दक्षिण भारत के तीन मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए, जिनमें एनडीए शासित पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. हालांकि, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी इस बैठक में शामिल हुए और अपने-अपने राज्यों से जुड़े मुद्दों को परिषद के समक्ष रखा. नीति आयोग की बैठक में सीएम साय भी शामिल हुए.

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बैठक में भाग नहीं लिया. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वे ‘राज्य में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम’ में व्यस्त थे. उन्होंने अपना भाषण भेजा है.

जिसे बैठक में पढ़ा जाना था. ‘विकसित राज्य से विकसित भारत@2047’ की थीम पर आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई. नीति आयोग की इस शीर्ष परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं. नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास की रफ्तार को और तेज करना समय की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर केंद्र और सभी राज्य एकजुट होकर ‘टीम इंडिया’ की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.

Join Whatsapp Group