मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले का है जहां सड़क हादसे में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल घटना नरसिंहपुर में गोटेगांव रोड पर सूरवारी गांव के पास की है, जहां सड़क पार कर रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार से ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो मृतक अपने घर से चौराहा पार कर मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
मृतकों के नाम दशरथ चढ़ार और गणेश चढ़ार बताए जा रहे है जो सूरवारी गांव के रहने वाले थे। मृतकों का आपस में बाप-बेटे का रिश्ता था। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी भावना मरावी एसडीओपी गोटेगांव ने दी।