BREAKING NEWS: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 6 उग्रवादी गिरफ्तार

19

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 6 उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. इसी सिलसिले में 21 मई को आर्मड फोर्सेस ने अभियान चलाते हुए 6 खूंखार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों नें जिन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है वो भारत सरकार की तरफ से बैन किए गए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सहित बाकी प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य हैं. गिरफ्तारी के दौरान बड़ी मात्रा में गोला बारूद सहित आटोमेटेड पिस्टल और राइफलें बरामद हुई हैं जिन्हें सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है. सुरक्षाबलों ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

सुरक्षाबलों की कार्रवाई में जिन 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, उनमें 3 उग्रवादी भारत सरकार के प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से हैं जिन्हें काकचिंग जिले के एलांगखांगपोकपी और काकचिंग निंगथौ पारेन इलाके से गिरफ्तार किया गया.

बाकी 3 सदस्य जो हिरासत में लिए गए हैं उनमें एक कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (तयबंगनबा) का सक्रिय सदस्य ,केसीपी (अपुनबा) समूह का एक सदस्य और केसीपी-पीएससी (पॉलिटब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी) का एक कैडर शामिल है. इन सभी की गिरफ्तारी मणिपुर के अलग-अलग इलाकों से की गई है.

पुलिस, सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर उग्रवादियों को गिरफ्तार कर रही हैं. इसी के चलते कई प्रतिबंधित संगठन सरेंडर कर चुके हैं. सुरक्षाबल की जीरो टॉलरेंस के तहत PLA, UNLF, KCP, PREPAK और KYKL के सदस्यों पर लगातार एक्शन हो रहा है. इसमें कई उग्रवादी सरेंडर कर चुके हैं तो कई सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ढेर हो चुके हैं.

बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी की है. तलाशी अभियानों के दौरान भारी मात्रा में पिस्तौल, राइफल, बम, ग्रेनेड, IED, एके-47 राइफल, आरपीजी लॉन्चर और अन्य युद्ध सामग्री जब्त की गई है. कई बंकरों को भी ध्वस्त किया गया है.

PLA की चीन से नजदीकियां

मणिपुर में असम राइफल्स और सेना पर हमला करने वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी , चीन की सेना PLA की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. चीनी सेना लगातार मणिपुर और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में हिंसा फैलाने के लिए PLA को ट्रेनिंग और हथियार प्रोवाइड करती है. भारत सरकार ने PLA को बैन कर रखा है और इसके खिलाफ लगातार जीरो टालरेंस की पॉलिसी अपना रही है.

Join Whatsapp Group