मध्य प्रदेश के पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीगंज मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पन्ना नगर पालिका में कार्यरत एक स्वीपर का घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। मृतक की पहचान आनंद हरिजन के रूप में हुई है, जो 28 वर्ष का था और वर्तमान में नगर पालिका में स्वीपर पद पर कार्यरत था।
इधर परिजनों ने जैसे ही शव को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन कारणों के चलते स्वीपर ने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस दुखद घटना से नगर पालिका कर्मचारियों और मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का कहना है कि मृतक के द्वारा अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।