BREAKING NEWS: बस पलटने से 31 लोग घायल…

16

हिमाचल- प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक बस पलटने से 31 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा उस समय हुआ जब चंडीगढ़ से कुल्लू जा रही बस का चालक ‘4 माइल्स’ (बिंद्रावणी) के पास वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

पुलिस ने बताया कि अधिकतर यात्रियों, चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Join Whatsapp Group