CBSE 10-12वीं बोर्ड परीक्षा 15 से: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड…
रायपुर- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025 की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी अब अपने-अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, जबकि स्कूल परीक्षा संगम पोर्टल पर लॉग इन कर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम
कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी। कक्षा 10 की परीक्षा 18 मार्च को और कक्षा 12 की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं एकल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएंगी।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं
2. Pariksha Sangam पोर्टल खोलें
3. पेज पर “Continue” पर क्लिक करें
4. स्कूल सेलेक्शन (गंगा) करें
5. प्री-एग्जाम एक्टिविटी पेज पर जाएं
6. मुख्य परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड और सेंटर लिंक खोलें
7. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
परीक्षा केंद्र में क्या ले जाएं और क्या नहीं?
परीक्षा केंद्र में स्कूल आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड, फोटो आईडी दस्तावेज (स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए), स्टेशनरी आइटम्स जैसे- ब्लू या रॉयल ब्लू इंक, बॉलपॉइंट या जेल पेन, ट्रांसपेरेंट पाउच, राइटिंग पैड, रबर, और ज्योमेट्री बॉक्स, एक पारदर्शी पानी की बोतल और एनालॉग घड़ी ला सकते हैं. वहीं, परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की लिखित या मुद्रित सामग्री, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हेडफोन, वॉलेट्स, गॉगल्स, पर्स, और पाउच लाना प्रतिबंधित है.