CEO जिला पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन की ली समीक्षा बैठक

12

कोरबा/30 अप्रैल,2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक लेकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निश्चित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिए। श्री नाग ने निर्देश दिए कि सभी विकासखंडों में बनाए जा रहे फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य एवं कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेलवाडीह में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट व निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए l

समीक्षा बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी,सरपंच,अनुविभागीय अधिकारी आरईएस कटघोरा, उप अभियंता,जिला समन्वयक,विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन,सहित ग्राम पंचायत जामबहार,सालिहाभांठा,ढेलवा डीह ,केराझरिया, कोनकोना के सचिव उपस्थित रहे l

Join Whatsapp Group