CG Accident: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत और युवक गंभीर रूप से घायल…

16

बोड़ला: नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर बाद कबीरधाम जिले के बोड़ला के ग्राम लेन्जाखार के पास से गुजरने वाली तिराहा पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा उस वक्त हुआ, जब लहसुन से भरे तेज रफ्तार रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने बोड़ला की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया । घटना में ग्राम बोधइकुंडा के भगलु धुर्वे पिता घिसलू (70 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, वहीं मोटरसाइकिल चला रहे विनोद परिहार पिता कुंजबिहारी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग भगलु धुर्वे और विनोद परिहार अपनी मोटरसाइकिल से बोड़ला की ओर किसी पारिवारिक काम के चलते आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में नेशनल हाईवे पर लेन्जाखार में पोंडी तिराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार लहसून से भरे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों सडक़ पर गिर पड़े और बुजुर्ग भगलू धुर्वे ट्रक के सामने पहिए की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला इलाज हेतु लाया गया। पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ-साथ ओवरलोडिंग हादसे की वजह बन रही है ताजा मामले में तेज रफ्तार ट्रक और चालक की लापरवाही ने हादसे को गंभीर बना दिया मंडी के चक्कर में लहसुन भारी ट्रक तेज रफ्तार में रायपुर की ओर जा रही थी इस दौरान बोड़ला की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को चपेट में ले लिया।

नेशनल हाईवे 30 में ग्राम लेन्जाखार के पास हुए हादसे में ट्रक क्रमांक सीजी 04 क्यूई 4960 की टक्कर से मोटरसाइकिल 100 मीटर तक घिसटाई। घटना से मोटरसाइकिल सवारों को चपेट में लेते हुए ट्रक का पहिया मोटरसाइकिल के ऊपर चढ़ गया है। मोटरसाइकिल के अगले चक्के में आने से ही बुजुर्ग की मौत हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के सामने फंसकर मोटरसाइकिल लगभग 100 मीटर तक घिसटाते गई।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर बोड़ला थाना एवं पोंडी चौकी से डायल 112 की टीम पहुंची और बुजुर्ग एवं युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित किया, वहीं युवक का इलाज जारी है। बुजुर्ग के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक को थाने में लेकर आ गए हैं, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं व ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Join Whatsapp Group