CG BIG BREAKING : TI की बड़ी कार्रवाई, डिक्की चोर और NDPS आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

14

रायपुर– सिविल लाइन थाना प्रभारी TI रोहित मालेकर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग मामलों में अहम सफलता हासिल की है। एक ओर जहां ₹1 लाख की डिक्की चोरी के आरोपी संजय साहू को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर NDPS एक्ट में फरार चल रहे आरोपी मनीष साहू को भी गरियाबंद से पकड़कर रायपुर लाया गया। राजधानी रायपुर से जुड़ी दो बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है।

पहली घटना में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक व्यक्ति की स्कूटी की डिक्की से एक लाख रुपये नगद पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी घटना में पुलिस हिरासत से फरार हुए NDPS आरोपी मनीष साहू को भी गरियाबंद से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।

पहला मामला:

डिक्की से 1 लाख रुपये की चोरी चार दिन पहले गुढ़ियारी निवासी विनय रामटेके कलेक्ट्रेट के सामने किसी काम से आए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी की डिक्की में ₹1,00,000 की नगद राशि रखी थी। जब वे वापस लौटे तो डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखी सारी नकदी गायब थी। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों की निगरानी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान संजय साहू के रूप में की। संजय साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि चोरी की गई रकम से उसने साइकिल और अन्य घरेलू सामान खरीदा है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई रकम का कुछ हिस्सा बरामद भी कर लिया है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है कि आरोपी ने इससे पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।

दूसरा मामला: NDPS आरोपी मनीष साहू गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ रायपुर पुलिस ने NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी मनीष साहू को भी गरियाबंद से गिरफ्तार कर लिया है। मनीष साहू महासमुंद जेल में बंद था और हाल ही में एक पेशी के लिए रायपुर लाया गया था। पेशी के दौरान उसने पुलिस को चालाकी से चकमा देकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था और आरोपी की तलाश में विशेष टीमों का गठन किया गया। कई संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि मनीष गरियाबंद जिले में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया। मनीष के खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह NDPS के साथ-साथ चोरी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामलों में भी वांछित रहा है।

पुलिस की मुस्तैदी से दोनों मामले सुलझे इन दोनों मामलों में रायपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गश्त व्यवस्था की सराहना की जा रही है। सिविल लाइन थाना और साइबर सेल की टीमों ने संगठित रूप से कार्य करते हुए चोरी और फरारी जैसे मामलों को सुलझा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में लगातार बढ़ रही डिक्की चोरी और NDPS मामलों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आने वाले समय में और भी सघन तलाशी अभियान चलाए जाएंगे।

रायपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर विश्वास कायम किया है। डिक्की चोरी और पेशी के दौरान फरारी जैसे मामलों में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेना यह दर्शाता है कि पुलिस तंत्र सजग है और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अपने वाहनों को लॉक कर रखें और कीमती सामान खुली जगह पर न छोड़ें। साथ ही अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Join Whatsapp Group