CG BREAKING: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बीमार…

20

बिलासपुर– बिलासपुर जिले में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 20 से अधिक लोग बीमार हैं और 4 लोगों की हालत गंभीर है। इन सभी का इलाज सिम्स में जारी है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि, गांव में चुनाव के दौरान जहरीली शराब बांटी गई, जिसे पीने से 7 लोगों की जान चली गई। यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के लोफन्दी में बुधवार को पहले एक की मौत हुई फिर दो लोगों की जान गई। बिमारी समझकर इन सभी का अंतिम संस्कार करवाया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान कई दिनों से महुआ शराब पीने की बात सामने आई। मरने वाले सभी एक ही गांव के थे।

सरपंच के भाई की भी हुई मौत

बताया जा रहा है कि, जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल ने बताया कि, अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा लोग बीमार हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp Group