CG BREAKING: हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत…

23

रायगढ़- हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। सुबह जब हाथी ट्रेकरों ने ग्रामीण की लाश देखी, तो मामले की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। जहां मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक बायसी का रहने वाला भगत राम राठिया 50 साल आज सुबह करीब 5 बजे घर से निकला और आमगांव बीट के 372 RF की ओर कहीं जा रहा था।

तभी अचानक एक हाथी से उसका सामना हो गया। ऐसे में हाथी ने उसे सुंड से उठाकर पटक-पटक कर मार डाला। सुबह जब हाथियों की निगरानी के लिए ट्रैकर जंगल जा रहे थे, तो उन्होंने ग्रामीण की लाश देखी और मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

इससे तत्काल धरमजयगढ़ रेंजर व अन्य स्टाप मौके पर पहुंचे, लेकिन शुरू में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त हुई।ऐसे में मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के उसे अस्पताल भेजवाया।

Join Whatsapp Group