CG BREAKING : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवेदन 17 तक

18

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवेदन 17 तक…

बालोद– शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाओं के लिए आनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक-स्काॅलरशीप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन की तिथि 17 फरवरी 2025 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक 01 फरवरी से 28 फरवरी 2025 एवं सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने की तिथि 01 फरवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक की जा सकती है।

इसके पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आनलाईन आवेदन, ड्राफ्ट प्रपोसल लाॅक एवं सेक्शन आर्डर लाॅक करने के लिए अवसर प्रदान नही किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शासकीय या अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पाॅलीटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत बालोद जिले के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपना आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2024-25 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधारित भूगतान की जा रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आॅनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि सुनिश्चित करने को कहा है।

Join Whatsapp Group