रायपुर- रायपुर के विधानसभा थाना इलाके में सोमवार को एक घर में आग लग गई। जिसमें बुजुर्ग धनराज साहू (70) झुलस गए। मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि अब फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। घटना दोदेखुर्द इलाके की है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि, धनराज साहू ने बीड़ी पीकर फेंक दिया था। जिससे आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने बड़ा रूप ले लिया। सोते समय बुजुर्ग को बचने का समय नहीं मिला और वो जल गया। विधानसभा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि, बीड़ी से आग लगने की चर्चा है। हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं।
अभी यह कह पाना मुमकिन नहीं है कि आग कैसे लगी होगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग और उसका बेटा घर में सोए हुए थे। परिवार मजदूरी का काम करता है। सोते हुए घर वालों को आग तब महसूस हुई, जब आग बढ़ चुकी थी।
बेटे ने भागकर अपनी जान बचा ली, मगर बुजुर्ग को बाहर आने का मौका नहीं मिला। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बुजुर्ग को निकालकर अस्पताल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।