बलरामपुर- मंत्री रामविचार नेताम ने आज क्षेत्रीय प्रवास के दौरान प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सामरी, विकास खंड कुसमी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर छात्रावास में निवासरत छात्रों के लिए उपलब्ध आवासीय सुविधाओं, भोजन व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया।
साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों और अध्यापन व्यवस्था की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश देते हुए छात्रों के समग्र विकास हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।