CG BREAKING: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर मंत्रालय में किया फाइलों का निष्पादन

23

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री और वित्त विभाग के प्रभारी ओपी चौधरी ने आज नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में अपने कक्ष में बैठकर विभिन्न विभागीय फाइलों का परीक्षण और निष्पादन किया। वित्तमंत्री के इस कार्यालयीन दौरे को प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने और विकास संबंधी निर्णयों को समय पर क्रियान्वित करने की दिशा में एक सक्रिय कदम माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने वित्त विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिए। मंत्रालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति के बीच यह कार्यवाही शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। ओपी चौधरी के इस सक्रियता भरे रवैये को विभागीय स्तर पर सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है।

Join Whatsapp Group