बीजापुर- “नियद नेल्ला नार” योजना एवं अंदरूनी इलाकों में लगातार खोले जा रहे सुरक्षा कैंपों से सुरक्षाबलाों की कार्यवाही से बढते दबाव के फलस्वरूप भैरमगढ़ एरिया कमेटी एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी मे सक्रिय 2 नक्सलियों सुखराम सोढ़ी ऊर्फ सुकड़ु पिता मंगड़ू सोढ़ी उम्र 27 वर्ष निवासी केशकुतुल थाना भैरमगढ़, पदनाम केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय एवं नारू ईरपा ऊर्फ नारायण पिता विरैया उम्र 36 वर्ष निवासी बलम नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2021 से सक्रिय ने पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी , पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 199 आनंद कुमार, कमांडेंट 210 कोबरा अशोक कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मयंक गुर्जर, अति.पुलिस अधीक्षक युलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
दोनो आत्मसमर्पित नक्सली वर्ष 2015 बाल संगम सदस्य के पद पर कार्य किया, वर्ष 2016 से संगठन में मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पर सक्रिय रहे। आत्मसमर्पित करने वाले उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये के नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।बीजापुर जिले में इस वर्ष 2025 में अब तक कुल 42 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।