रायपुर- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 05.03.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर स्थित कुकरेजा फार्म हाउस के पास कुछ व्यक्ति अपने पास लैपटॉप एवं मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन स्ट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम विजय शादिजा उर्फ पंजू, दयाल कुमार पंजावानी एवं विकास नंदानी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा न्यूजीलैण्ड बनाम दक्षिण अफ्रिका के चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।
जिस पर आरोपी विजय शादिजा उर्फ पंजू, दयाल कुमार पंजावानी एवं विकास नंदानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 06 नग मोबाईल फोन एवं सट्टा का हिसाब किताब जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01 विजय शादिजा उर्फ पंजू पिता स्व० लख्खीमल शादिजा उम्र 46 साल साकिन कुकरेजा फार्म हाउस के सामने महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 02. दयाल कुमार पंजवानी पिता स्व० अर्जुन दास पंजयानी उम्र 43 साल साकिन शिव विला कालोनी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर। 03. विकास नंदानी पिता कन्हैया लाल नंदानी उम्र 32 साल साकिन दीपक कालोनी सांई मंदिर के पास जनता क्वाटर म० न० 547 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। कार्यवाही में एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, आर. दिलीप जांगड़े, बोधेन मिश्रा तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उनि लाखेश गंगेश एवं आर. सुमित राणा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।