CG CRIME : ऑनलाईन सट्टा का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

12

रायपुर- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने थाना पंडरी क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाईन सट्टा का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 03 अप्रैल 2025 को टीम को सूचना मिली कि लोधीपारा स्थित हीरो आरसन मोटर्स शोरूम के पास एक पान दुकान में टी-20 आईपीएल 2025 के तहत के.के.आर. बनाम एस.आर.एच. मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी चिन्तेश्वर दीवान उर्फ पप्पू दीवान, निवासी कुशालपुर, पुरानी बस्ती रायपुर को रंगेहाथ पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने सट्टा संचालन की बात स्वीकारते हुए बताया कि वह wood777 वेबसाइट की ID drahul075 के माध्यम से सट्टा चला रहा था। उसके पास से सट्टा संचालन में प्रयुक्त मोबाइल फोन और ₹2,100 की नकद रकम जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 70/25 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने लाखेनगर निवासी एक अन्य व्यक्ति से सट्टा ID प्राप्त की थी। पुलिस अब इस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। इसके अतिरिक्त, आरोपी द्वारा सट्टा के लेन-देन के लिए उपयोग किए जा रहे बैंक खाते को होल्ड कर दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पंडरी निरीक्षक कमलेश देवांगन, एंटी क्राइम साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, आरक्षक प्रमोद बेहरा, महेन्द्र पाल साहू, विजय बंजारे, और थाना पंडरी के प्र.आर. मोहन कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस द्वारा जारी यह सख्त अभियान सट्टा-जुआ पर नकेल कसने की दिशा में एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Join Whatsapp Group