CG NEWS : पति-पत्नी का अपहरण…

14

रायपुर- पति-पत्नी के अपहरण का मामला सामने आया है, पीड़ित पक्ष ने राहुल डहरिया नाम पर युवा पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र के अनुसार अपहरण की वारदात 20 फरवरी को हुई है। पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।

शिकायतकर्ता सरजू राम निषाद ने बताया कि भतीजा रामजी निषाद की पत्नी उत्तरा बाई निषाद जनपद क्षेत्र क्र. 5 ग्राम बिलाडी जनपद पंचायत से जनपद सदस्य के रूप मे निर्वाचित हुई है जिसे राहुल डहरिया निवासी ग्राम अमसेना द्वारा 20/02/2025 को रात्रि लगभग 12 से 1 के बीच घर मे जबरदस्ती प्रवेश कर कही अज्ञात स्थान में ले गया है।

21 और 22 फ़रवरी को भतीजा से मोबाईल पर बात हुआ है तब उन दोनो पति पत्नी के द्वारा रोते हुए बताया कि अज्ञात स्थान मे राहुल डहरिया एवं अन्य लोगो के द्वारा रखा जाना बताया और रोते हुए यहां से छुड़ा कर ले जाने की बात कहा उसके बाद से उन लोगो का मोबाईल बंद बता रहा है उन दोनो से 22/02/2025 के बाद किसी भी प्रकार से सम्पर्क नही हो पा रहा है।

समाज के प्रमुख सोहन लाल धीवर के द्वारा राहुल डहरिया एवं मिथलेश साहू से सम्पर्क कर भतीजा एवं बहु को घर पहुंचाने हेतु निवेदन किये जाने पर उन दोनो व्यक्ति भी अपना मोबाईल बंद कर लिया उसके पश्चात मेरे द्वारा भी राहुल डहरिया के मोबाईल नं. 6263972329 पर सम्पर्क किये जाने से मोबाईल बंद आ रहा है। परिवार के लोग चिंतित है कि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो जाए।

Join Whatsapp Group