CRIME ब्रांच ने पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप, 1 करोड़ का माल बरामद

12

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप, 1 करोड़ का माल बरामद

भोपाल– राजधानी में चोरी छिपे अवैध रूप से नशीली दावों का खेल चल रहा है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजधानी भोपाल में हनुमानगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर अल्प्राजोलम टैबलेट और कोडीन सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है। खास बात यह है कि ये कार्रवाई इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने की है। पकड़ी गई इन दवाओं की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी जल्द अमीर बनने के मंशा से कोरोना काल के बाद से ही अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।

डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिनों पहले इंदौर निवासी मोइनुद्दीन उर्फ मोना और शावेज को 360 नग कोडीन सिरप बोतल के साथ गिरफ्तार किया था। दूसरी कार्रवाई में इंदौर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू यादव को 1950 नग अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ पकड़ा था। डीसीपी ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपियों से सप्लाई करने वाली चेन की जानकारी निकाली थी। टीम को भोपाल में इसकी लिंक मिली। इसके बाद दबिश देकर बड़ी मात्रा में कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त की है।

सतना और भोपाल के निवासी हैं आरोपी

क्राइम ब्रांच की टीम ने सतना निवासी अमर सिंह और भोपाल निवासी अमन रावत, आकाश जैन को गिरफ्तार किया है। अमर सिंह, आरोपी: बीएससी की पढ़ाई की है। पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों को यही कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम टैबलेट कई गुना ज्यादा दामों पर सप्लाई करता था। सप्लाई के लिए उसे दवाइयां अमन रावत उपलब्ध कराता था। जल्दी पैसा कमाने के लिए ये होलसेल व्यापारी आकाश से अवैध मादक पदार्थ लाकर अमर के माध्यम से सप्लाई करता था। आकाश, आरोपी: स्वस्तिक इंटरप्राइजेस के नाम से संचालित मेडिकल ड्रग्स का होलसेल व्यापारी है। एमबीए की पढ़ाई की है। व्यापार की आड़ में कोविड के बाद से ही जल्दी पैसा कमाने की नीयत से प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट और कोडीन सिरप अवैध रूप से सप्लाई करता था। नशा करने वालों को कई गुना दाम में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करता था।

9 लाख से ज्यादा टैबलेट और 5 हजार से ज्यादा सिरप बरामद

सीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया – भोपाल के हनुमानगंज थाने से 100 से 200 मीटर दूर ही एक गोडाउन था। जहां पर उसने माल छिपा रखा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गोडाउन से 12 कार्टून बॉक्स अल्प्राजोलम टैबलेट (9 लाख 30 हजार नग) और 40 कार्टून बॉक्स कोडीन सिरप (5240 नग बोतल) बरामद की है।

Join Whatsapp Group