Instagram में दोस्ती, दुष्कर्म के बाद घर से भगा दिया… आरोपी गिरफ्तार

5

बिलासपुर- मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद युवती को अपनी मौसी के घर बुलाया। वहां शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि करीब छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती कर्रा के रहने वाले 24 साल के पप्पू निषाद (24) से हुई थी।

उसने दो जनवरी को मोबाइल पर कॉल कर युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवक उसे लेकर अपनी मौसी के घर गया। वहां पर उसने शादी करने की बात कहते हुए युवती से शारीरिक संबंध बनाए। दूसरे दिन उसने शादी करने से इंकार करते हुए युवती को घर से भगा दिया।

युवती किसी तरह अपनी मौसी के घर पहुंची। उसने मोबाइल पर इसकी जानकारी स्वजन को दी। इसके बाद मस्तूरी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp Group