KORBA BREAKING: कलेक्टर ने नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

22

कोरबा 2 मई 2025/ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज उरगा सेमीपाली स्थित डोम नाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उरगा सेमीपाली में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में व्याप्त पेयजल की समस्या के निराकरण और आसपास के गांव तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए डोमनाला में एनीकट निर्माण की संभावना को मौके पर देखा। कलेक्टर श्री वसंत ने पीएचई, सिंचाई विभाग और हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने डोमनाला में एनीकट बनने से होने वाले लाभ और जलसंरक्षण के महत्व को ध्यान रखकर एनीकट निर्माण हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाले के आसपास सब्जी उत्पादन करने वाले छोटे किसानों के हितों का भी ध्यान रखने और एनीकट बनने के बाद सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए। एनीकट बनने से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित निस्तारी की सुविधा, आसपास के जलस्रोत के स्तर में वृद्धि, किसानों को स्वयं के पंप में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान हाउसिंग बोर्ड के ईई श्री योगेश पटेल, सिंचाई विभाग के ईई  एसएल द्विवेदी, पीएचई के ईई  रमनकुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group