कोरबा- जिले के ग्राम फुलसरी के जोगिन जंगल में 56 वर्षीय ग्रामीण बंधु राम कंवर पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। सूअर ने उन्हें घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में जंगली सूअर, तेंदुए और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे मवेशियों और फसलों को नुकसान हो रहा है। मानव पर हमले की यह पहली बड़ी घटना है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
सूचना मिलने पर लल्लवन परिक्षेत्र अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई है और जल्द ही पूरी मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
श्याम थाना प्रभारी महासिंह देव ध्रुव के मुताबिक, पुलिस टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच और कार्रवाई की है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और कैमरा ट्रैप लगाने की योजना बनाई है। साथ ही ग्रामीणों को भविष्य में वन्यजीव हमलों से सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।