KORBA BREAKING: हसदेव ताप विद्युत गृह में लगी भी भीषण आग…

28

कोरबा- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा स्थित हसदेव ताप विद्युत गृह (Hasdeo thermal power station) के स्विच यार्ड में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई।

बताया गया है कि आगजनी के कारण एचटीपीएस की 3 यूनिट से उत्पाद ठप हो गया है। 3, 4 एवं 5 नम्बर इकाई उत्पादन से बाहर हो गई है। इससे 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। आग ने विद्युत संयंत्र के एक ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया, जो विद्युत संयंत्र में बनने वाली बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। दमकल वाहन मौके पर आग पर काबू पाने के प्रयास जुट गए। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है।

एचटीपीएस के मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव ने industrialpunch.com से चर्चा करते हुए बताया कि स्विच यार्ड के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (ICP) में आग लगी और फैल गई। इस कारण 3, 4 और 5 नम्बर इकाई उत्पादन से बाहर हो गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इकाइयों को उत्पादन में लाने में करीब 4 घण्टे लग सकते हैं। आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है।

Join Whatsapp Group