कोरबा- कुदमुदा वन मंडल के डोमाडीह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए। घटना रविवार की सुबह की है। 52 वर्षीय राम सिंह बिंझवार और 49 वर्षीय धरम सिंह बिंझवार गांव के पास तालाब में मछली पकड़ रहे थे। मौसम अचानक बदला और हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने लगी।
दोनों भाई तालाब से निकलकर किनारे पर एक पेड़ के पास खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घायलों ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। परिजन मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे। दोनों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
वर्तमान में एक को आईसीयू में भर्ती किया गया है। राम सिंह के दामाद रामनारायण ने बताया कि पिछले दो दिनों से मौसम खराब है। कभी हल्की बारिश तो कभी तेज बारिश हो रही है। बिजली भी कड़क रही है। इस मौसम से किसान भी परेशान हैं। नकटी खार के किसान अजीत दास महंत ने बताया कि बदलते मौसम से फसलों को नुकसान हो रहा है।