रायपुर- रायपुर के गोलबाजार क्षेत्र में रहने वाले 36 वर्षीय प्रतीक खण्डाईतमेहर के साथ ऑनलाइन टेलीग्राम टास्क के जरिए बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। होटल बुकिंग और रिव्यू टास्क के नाम पर प्रतीक से 11 लाख 22 हजार 382 रुपये की ठगी की गई।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रतीक ने बताया कि 11 जनवरी 2025 को उन्हें एक अज्ञात नंबर से ‘ज्योति’ नाम की महिला का फोन आया।
महिला ने खुद को Easemytrip कंपनी से जुड़ा बताते हुए ऑनलाइन टास्क कर प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये कमाने का ऑफर दिया। इसके बाद प्रतीक को टेलीग्राम पर Aiswarya N नामक एक HR स्क्रूटर से जोड़ा गया, जिसने उन्हें eazytrip.shop/booking लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा। प्रतीक ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स देकर रजिस्ट्रेशन पूरा किया, जिसके बाद उन्हें ‘Easemytrip Online Customer Service’ नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। यहां उन्हें होटल और फ्लाइट बुकिंग के रिव्यू से संबंधित टास्क दिए गए। शुरुआत में 14 जनवरी को 16 टास्क पूरे करने पर उन्हें 779 रुपये मिले, जिससे उनका विश्वास और बढ़ गया। इसके बाद, 15 से 20 जनवरी के बीच विभिन्न टास्क के लिए उनसे अलग-अलग बैंक खातों में बार-बार पैसे जमा करवाए गए। कुल मिलाकर प्रतीक ने 11 लाख 22 हजार 382 रुपये की राशि भगवती लाल जाट, गौरव नायक, धग्गा राम, अरबाज खान, सपना भार्वा और निर्मल टाक जैसे व्यक्तियों के खातों में स्थानांतरित की।
ठगों ने प्रतीक को 120% बोनस और डेढ़ गुना रिटर्न का झांसा दिया, लेकिन टास्क पूरा करने के बावजूद कोई भुगतान नहीं किया गया। उल्टा, उनसे 8 लाख और फिर 4 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। पैसे न देने पर उन्हें धमकी भी दी गई। 23 जनवरी को प्रतीक ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और 29 अप्रैल को गोलबाजार थाने में लिखित आवेदन दिया।
प्रतीक ने बताया कि उन्होंने यह राशि अपने परिवार, व्यापारियों और पर्सनल लोन से जुटाई थी और अब मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। गोलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल टेलीग्राम ग्रुप, संबंधित बैंक खातों और ट्रांजेक्शनों की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।