SP ने लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी को लगाई फटकार, सुधार करने की चेतावनी दी…

18

धमतरी- पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (भांपु.से.) द्वारा थाना अर्जुनी का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं थाना प्रभारी सहित थाना में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने थाने के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की परेड लेकर सलामी ली गई एवं सभी कर्मचारियों का टर्नआउट चेक किया गया.

जिसमें सउनि.रामसिंह साहू,आरक्षक अनिल साहू को उत्साहवर्धन के लिए प्रशंसा दिया गया एवं थाना के अच्छा नक्सा बनाने के लिए प्रआर.भूपेश सिन्हा को नगद ईनाम भी दिया गया साथ ही सीसीटी एनएस.एवं अन्य पोर्टलों,ई- साक्ष्य के संबंध सही जानकारी देने पर सीसीटीएनएस.आरक्षक लुकेश ठाकुर को ईनाम दिया गया। बीट सिस्टम के विफलता के लिए बीट प्रभारी उनि.लक्ष्मी शंकर मडलेश्वर को किया गया दंडित एवं थाना प्रभारी निरी.चंद्रकांत साहू को चेतावनी दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराध एवं थाना में पेंडिंग अपराधों,शिकायत, मर्ग एवं लंबित अपराधों,एवं सुशासन त्यौहार में प्राप्त शिकायत का भी समयावधि में सार्थक निराकरण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। साथ ही नये कानून के प्रावधानों के अनुसार, ई-साक्ष्य,एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग करने के लिए भी निर्देश दिया गया।

थाना परिसर,कार्यालय, शस्त्रागार,अभिलेख,महिला हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएस कक्ष आदि के रख-रखाव व साफ-सफाई का निरीक्षण कर थाना प्रभारी एवं उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व लंबित अपराधों लंबित मर्ग,लंबित शिकायत,लंबित पत्रों का समयबद्ध गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध एवं गंभीर अपराधों के जांच निर्धारित समयावधि पर करने के भी निर्देश दिया गया। साथ ही थाने में उपस्थित आवश्यक विहित पंजियों ग्राम अपराध पुस्तिका, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, निगरानी रजिस्टर सहित विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया।

थाने के माल खाना में जाकर जप्त सामग्री का बारीकी से निरीक्षण कर,रख रखाव एवं समयावधि पर जप्ती माल का निराकरण के भी निर्देश दिये गए। पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किये उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किये एवं परिसर को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। थाने के विवेचकों के पास कितना लंबित है जानकारी ली गई एवं लंबित शिकायत,लंबित अपराध, लंबित मर्ग,लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश दिये गए। साथ ही केस डायरी को प्रत्येक विवेचकों को अध्यन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्क रहकर मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश भी दिये। थाना के अपराधों के ग्राफ को भी देखा गया, माननीय न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधित तथा हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी करने।

एवं थाने में आम जनों के द्वारा किसी मामले को लेकर उपस्थित होने पर सम्मान पूर्वक बैठा कर उनकी समस्याओं/शिकायतों का निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया। बेसिक पुलिसिंग एवं विजिबल पुलिसिंग के तहत शाम को पैदल पेट्रोलिंग करने एवं हैटल,ढाबा, लॉज,बस स्टैंड चेकिंग, गुंडा,निगरानी, बदमाशों की नियमित चेकिंग एवं जुआ,सट्टा अवैध शराब बिक्री के संबंध में अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए। समंस वारंट की तामिली की तामिली करने के संबंध में भी दिये निर्देश। अंत में थाना के सभी अधिकारी कर्मचारियों की दरबार लेकर समस्याओं से भी रूबरू हुए,एवं उनके निराकरण लिए आश्वस्त भी किया।

Join Whatsapp Group