मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बारात गाड़ी के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में छह बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में करीब आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना उमरिया ग्राम के बहेराडोल में सोमवार की शाम का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है; पुलिस के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे प्रेमलाल बैगा की बारात गाड़ा नकुनी से बहेराडोल वापस लौट रही थी. जैसे ही बारातियों से भरी पिकअप देवलौद के पास पहुंची, अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते सड़क पर पलट गई. इस हादसे में पिकअप में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी 27 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
एक ही गांव के थे सभी लोग
हादसे की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायलों को पिकअप में से बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मृतकों की पहचान रामभान बैगा, प्रेमलाल बैगा, हीरालाल बैगा और शिवपूजन बैगा सहित तीन अन्य के रूप में हुई है. यह सभी लोग बहेराडोल ग्राम के ही रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक पिकअप में 35 से 40 लोग सवार थे, जो विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे.
ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए प्रशासन की लापरवाही और ओवरलोडिंग को जिम्मेदार बताया है. लोगों का कहना है कि बारात जैसे आयोजनों में सुरक्षित और पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके. बैगा समाज के लोगों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा और घायलों के लिए समुचित इलाज की मांग की है.