आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत, 1 घायल, 4 मवेशी भी झुलसे…

11

बलरामपुर- जिले में मौसम ने कहर बरपाया। वाड्रफनगर विकासखंड के तीन गांवों मझौली, जोगियानी और सुलसूली में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसों में चार मवेशियों की भी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मझौली गांव में एक ही परिवार के पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जोगियानी गांव में एक अन्य व्यक्ति की जान गई है। सुलसूली गांव में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनाओं के बाद ग्रामीणों में भय और शोक का माहौल है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों को उपचार दिलाने की प्रक्रिया में जुट गई है।
प्रशासन की अपील:
मौसम विभाग द्वारा बिजली गिरने की चेतावनी के मद्देनजर लोगों से खुले में न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
Join Whatsapp Group