आज का राशिफल : मई माह के पहले दिन इन चार राशि को मिल सकती है कोई शुभ सूचना

14

मेष

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान किसी प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को काम ना मिलने से उनका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ सकती है। आप यदि कहीं घूमने-फिरने जाएं, तो अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर जाएं।

वृषभ

आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको बिजनेस में कामों से भी इनकम हो सकती है। आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा जो आपको खुशी देगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। माताजी से आप किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं और आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी मिलने से कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको अपने बॉस से कोई भी ऐसी बात नहीं बोलनी है, जोकि उन्हें बुरी लगे। जो लोग नया व्यवसाय करने की सोच रहे हैं, उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

कर्क

आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। आप अपने परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचें। आपको राजनीति में सोच-समझकर कदम बढ़ाना होगा। आपको यदि किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ रहा है, तो आप उसमें बहुत ही सोच समझकर अमल करें।

सिंह

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें और संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आपको सोच समझकर पूरा करना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जीवनसाथी को लेकर आप कहीं बाहर कर सकते हैं। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है। आपको कोई जोखिम लेने से बचना होगा।

कन्या

आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला है। आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति से धोखा मिल सकता है, जिससे आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको सरकारी योजनाओं में धन लगाना बेहतर रहेगा। आपको अपने पिताजी की सेहत को लेकर भी कोई लापरवाही नहीं करनी है। आपको भाई-बहनों का भी पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

तुला

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा। आपको अपने जीवनसाथी से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप यदि कोई इंवेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लिए बिना न करें।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आपको मान-सम्मान मिलेगा। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है, लेकिन आप यदि बिजनेस में किसी के साथ कोई डील फाइनल करें, तो आप उस पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है। आपको किसी अजनबी के बातों में आने से बचना होगा। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना आपको अच्छा लाभ देगा।

धनु

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई उपहार मिल सकता है। आप अपने समय का सदुपयोग करें। आपको किसी सामाजिक आयोजन में भाग लेने का मौका मिलेगा। आपके कामों की गति भी तेज रहेगी। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए भी आगे आएंगे। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप ना करें।

मकर

आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी नई नौकरी को ज्वाइन कर सकते हैं और बिजनेस में आप अपनी योजनाओं से बिल्कुल छेड़छाड़ ना करें, नहीं तो वह आपकी समस्याओं को ही बढ़ाएंगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप अपने खान-पान में लापरवाही बिल्कुल ना करें, नहीं तो आपकी पेट संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और आपकी इनकम के सोर्स भी बढ़ेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी। आपको यदि काम को लेकर कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का अपने साथी के ऊपर विश्वास और गहरा होगा। आपको किसी पारिवारिक मामले को धैर्य और संयम रखकर सुलझाने की आवश्यकता है।

मीन– आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आप लोगों से अपने काम से काम मतलब रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकता है, जिससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप संतान के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको उनके मन में चल रही बातों को जानने का मौका मिलेगा।

Join Whatsapp Group