आज का राशिफल : मेष, वृषभ समेत इन चार राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा दिन

31

मेष

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी किसी बात से आपके भाई नाराज हो सकते हैं। आपको किसी नए घर मकान, दुकान आदि की खरीदारी करते समय जरूरी बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप किसी को धन उधार देने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपकी अच्छी पहचान बनी रहेगी। बॉस भी आपसे काफी खुश रहेंगे।

वृषभ

आज का दिन आपके लिए लाभ लाभ वाला रहेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को पुराने शेयरों से अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका कोई संपत्ति संबंधी विवाद आपके लिए समस्या बन सकता है। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर आ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर को लेकर कोई इंवेस्टमेंट करेंगे।

मिथुन

आज का दिन आपके खर्चों से भरा रहेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपनी इनकम को ध्यान में रखकर खर्चों को करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी संपत्ति की खरीदारी आप कर सकते हैं। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा धन खर्च करेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आप अपनी सेहत में लापरवाही बिल्कुल न करें। यदि कोई समस्या हो, तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले।

कर्क

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। घर की किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। माताजी की कोई पुरानी समस्या उभर सकती है, जिसके लिए आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आपको राजनीति मे किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से आपका मन खुश रहेगा और कार्यक्षेत्र में भी आपके बॉस आपके कामों से काफी खुश रहेंगे।

सिंह

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिससे पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। आपको कोई काम पूरा होने में समस्या आएगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है, इसलिए किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।

कन्या

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। जीवनसाथी की आपसे किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है। आप अपने आस पड़ोस में किसी दूसरे को बिना मांगे सलाह देने से बचे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। आपकी कोई बात बनते बनते रह सकती हैं, सरकारी योजनाओं में यदि आप धन का इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो वह आपको अच्छा लाभ दे सकता है।

तुला

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका कोई विवाद संपत्ति को लेकर चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा। आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा, क्योंकि आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं। आपको टेंशन रहने से आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। जीवन साथी को आप कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। आपको व्यवसाय में कोई बड़ा टेंडर आपको मिल सकता है।

धनु

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको यदि किसी लेनदेन को करना हो, तो आप किसी अजनबी से बिल्कुल ना करें। आपकी सेहत में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी। आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है। आप कार्यक्षेत्र में लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक कामों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

मकर

आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा और संतान को किसी नई नौकरी के मिलने से वह कहीं बाहर जा सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके पिताजी आपके कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं।

कुंभ

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी कहीं बाहर जाकर पढ़ने की इच्छा पूरी हो सकती हैं। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम ना मिलने से वह परेशान रहेंगे। आपको थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है। किसी से आप कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि उन्हें बुरी लगे। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे।

मीन

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा। आप अपने बिजनेस को लेकर भी कुछ उतार-चढ़ाव महसूस करेंगे। आपक अपने कामों में काफी व्यस्त रहेंगे। लेकिन फिर भी आपको अपने पारिवारिक मामलों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपकी इनकम में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।

Join Whatsapp Group