झारखंड के कई जिलों में इन दिनों जंगली हाथियों ने तांडव मचाया हुआ है, जिससे ग्रामीण डर और दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. नया मामला गुमला जिले के सिसई प्रखंड से सामने आया है. जहां रविवार को एक तरफ लोग रामनवमी के पावन अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा के उत्साह में मशगूल थे. वहीं दूसरी तरफ सिसई प्रखंड में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
गुमला जिले में दो लोगों को जंगली हाथियों ने मार डाला. इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के पतरा जंगल के पास हुई, जहां लगभग 60 वर्षीय भोला उरांव, जो जंगल के पास गए थे. उन्हें एकाएक जंगली हाथियों ने दौड़ते हुए उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह कुचलकर मार डाला था.
पटक-पटक कर मार डाला
वहीं दूसरी घटना भी गुमला जिला के हीं सिसई थाना क्षेत्र के छारदा जंगल में हुई, जहां बघनी गांव के रहने वाले जमीरुद्दीन अंसारी के बेटे महफूज अंसारी को एक हाथी ने अपनी सूंड से उठाकर पटक-पटक कर मार डाला. वह जंगल में आए हाथियों का वीडियो बना रहा था. तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. अब सिसई थाना क्षेत्र में दो लोगों को हाथियों के मारने के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद सिसई थाना की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. इससे पहले मार्च 2025 में जंगली हाथियों ने तांडव मचाते हुए गुमला और सिमडेगा जिले के कुल 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के दो मृतक शामिल थे, जिनकी पहचान विकास ओहदार और सिबरिया लुगुन के रूप में की गई थी.