कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली जिला शांति समिति की बैठक

17

मोहला– कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला गठन उपरांत पहली बार जिला शांति समिति की बैठक ली। बैठक में मार्च-अप्रैल माह में सभी समाज के धार्मिक, सामाजिक पर्वों को जिले के गरिमा के अनुकूल सामाजिक समरसता, सौहार्दपूर्ण एवं सद्भावना पूर्वक मनाये जाने की अपील की है।

कलेक्टर ने बैठक में जिला शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सभी समाज की जिम्मेदारी है कि हम अपने देश व समाज के विकास के लिए अपनी सार्थक भूमिका के साथ योगदान देवें। एक दूसरे समाज और धर्म के लोगों के साथ सदभावना पूर्वक मिल कर रहे और एक दूसरे का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अपवाह से बचें और समाज पर पडऩे वाले विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए अपने-अपने समाज के युवाओं को अफवाह से बचने के लिए प्रोत्साहित करें।

कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शांतिपूर्ण जिला है, और यहां जिले के गरिमा के अनुकूल आपसी सद्भावना, सामाजिक समरसता को पूर्व की भांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की परिपाटी है कि सभी समाज और धर्म के लोग एक दूसरे के सामाजिक पर्वों में शामिल होते हैं और उत्सव को मानते हैं। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में जिला को एक अग्रणी और विकसित जिला बनाने के लिए सभी समाज की भागीदारी और योगदान अपेक्षित है।

पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने जिला शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए समाज का शिक्षित होना आवश्यक है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी समाज की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आसामाजिक तत्वों और कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में लाएं। बैठक में सभी समाज एवं धर्म के लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि किसी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, रैली , जुलूस, शोभा यात्रा के लिए विधिवत अनुमति आवश्यक है।

जिससे शांति और कानून व्यवस्था निर्मित हो और कायम रहे। बैठक में कहा गया कि किसी भी सोशल मीडिया में चल रहे अफवाह से बचें और आगे फॉरवर्ड करने से बचें। अपने-अपने समाज के युवाओं को नशा पान से दूर रहने के लिए अभियान चलाएं।

होली के अवसर पर समाज में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में लाने कहा गया है। होली के अवसर पर निर्धारित स्थल पर ही होली जलाने, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को ध्यान में रखने, हानिकारक रंग गुलाल से बचने, नशा पान नहीं करने, जबरदस्ती किसी पर रंग गुलाल नहीं लगाने की अपील किया गया है। बैठक में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं सभी शांति समिति की सदस्यगण उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group