छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार रात शहर के तेलीबांधा इलाके की है. जहां शहर के बीचों-बीच थाने से कुछ ही दूरी पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया.
विवाद ने देखते ही देखते ही हिंसक झड़प का रूप ले लिया और इसी दौरान एक आरोपियों ने गोली चला दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने चार आरोपी सहित कई हथियारों को जब्त कर लिया.
घटना के बाद शिकायतकर्ता मदनजीत सिंह ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई. सिंह ने बताया कि वह उदया सोसायटी में रहता है और उसका ट्रांसपोर्ट काम है. मदनजीत ने बताया कि बुधवार को प्रभजोत सिंह और जसपाल सिंह से गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद अगले दिन बैठकर विवाद को सुलझाने की बात तय हुई थी. इसलिए प्रभजोत सिंह को जसपाल सिंह ने मिलने के व्ही.केयर हॉस्पिटल के पास बुलाया था.
बातचीत के दौरान हुआ विवाद
हालांकि, प्रभजोत सिंह ने तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन के पास बैठकर बातचीत करने की बात कही थी. इसके बाद जब प्रभजोत सिंह तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन में पहुंचा तो उसने देखा कि जसपाल सिंह, उसके पिता जरनैल सिंह उर्फ लल्ली, उसके चाचा हरप्रीत सिंह साथ ही कुछ अन्य लोग पहले से ही वहां मौजूद थे. सभी लोग आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
इसी बीच जरनैल सिंह और जसपाल सिंह ने अपनी गाड़ी में रखी 12 बोर की बंदूक से प्रभजोत सिंह की हत्या करने की नियत से उसके ऊपर फायरिंग कर दी और इसके बाद वह सभी लोग मौके से फरार हो गए. घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया और रायपुर एसपी सहित पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसी दौरान टीम के सदस्यों ने आरोपियों को उनकी गाड़ी के साथ वी.आई.पी. टर्निंग के पास भागते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस ने भी उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए उन्हें फिल्मी स्टाइल में दबोच लिया. पुलिस ने कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान जसपाल सिंह रंधावा और अभिजोत रखराज के तौर पर हुई. इसके अलावा पुलिस ने 1 अन्य गाड़ी से भी 02 व्यक्ति को मोवा पण्डरी के निकट घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पुलिस ने कई हथियार किए जब्त
जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जरनैल सिंह रंधावा और हरप्रीत सिंह रंधावा बताया है. सख्ती से पूछताछ करने पर सभी चारों आरोपियों ने फायरिंग करने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों के पास एक पिस्टल, एक 12 बोर बंदूक, एक स्नाइपर गन, एक चाकू और दो गाड़ियां जब्त की हैं.