गहने साफ़ करने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार के 6 आरोपी गिरफ्तार

13

रायपुर- रायपुर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सोने-चांदी के जेवरों की सफाई के बहाने लोगों को ठगने की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने बिहार के कटिहार जिले के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरोह का तरीका:

आरोपी घर-घर जाकर तांबा, पीतल और सोने-चांदी के जेवरातों की सफाई का झांसा देते थे। जब पीड़ित अपने जेवरात सफाई के लिए देते थे, तो आरोपी असली गहनों के बदले नकली सामग्री थमा देते थे। लाल पाउडर का इस्तेमाल कर पीड़ितों को भ्रमित कर देते थे, जिससे वे जल्दबाजी में गहने उतारकर उन्हें दे देते थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो जाते थे.

गिरोह ने रायपुर जिले के खमतराई थाना क्षेत्र और दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। रायपुर के संतोषी नगर निवासी पी. सरोजनी के साथ 08 फरवरी को हुई घटना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। खमतराई पुलिस ने अपराध क्रमांक 94/2025 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। सुपेला पुलिस ने अपराध क्रमांक 160/2025 धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस की कार्रवाई:

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

अमरदीप शाह (34), निवासी कटिहार, बिहार।

मुकेश भगत (44), निवासी भागलपुर, बिहार।

शिकेन्द्र शाह (46), निवासी कटिहार, बिहार।

विपिन कुमार (31), निवासी पूर्णिया, बिहार।

शम्भू शाह (43), निवासी कटिहार, बिहार।

अमित कुमार (32), निवासी कटिहार, बिहार।

बरामदगी:

235 ग्राम सोना (कीमत लगभग 25 लाख रुपये)। तीन मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, सफेद पाउडर और अन्य सामान।

मुख्य आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:

शम्भू शाह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी, ठगी, अमानत में खयानत और चोरी की संपत्ति खरीदने जैसे कई मामले दर्ज हैं। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।

पुलिस ने आरोपियों से अन्य ठगी की घटनाओं की पूछताछ जारी रखी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने आम जनता से सतर्क रहने और ऐसे ठग गिरोहों से सावधान रहने की अपील की है।

Join Whatsapp Group