गिरौदपुरी मेले के सफल संचालन पर कलेक्टर सोनी ने दी बधाई और जताया आभार

15

बलौदाबाजार- भाटापारा- गिरौदपुरी धाम में 04 से 06 मार्च तक आयोजित गिरौदपुरी मेले का सफलतापूर्वक समापन हुआ। मेले के उत्कृष्ट संचालन के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों, कर्मचारियों और मेला समिति को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि गिरौदपुरी बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मभूमि है। हर वर्ष श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है। इस वर्ष भी मेले का आयोजन भक्तिमय और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रशासन और मेला समिति के बेहतर प्रबंधन के कारण मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि मेले के सफल संचालन में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में सभी की सहभागिता आवश्यक होती है, जिससे श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था मिल सके और धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों की गरिमा बनी रहे।

प्रशासन ने मेले के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कलेक्टर ने मेले में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की आशा व्यक्त की।

Join Whatsapp Group