चमत्कार! एंबुलेंस से ले जा रहे थे ‘डेड बॉडी’, गड्ढे में गिरने से लगा झटका और जिंदा हो गया बुजुर्ग

30

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे आप नए साल 2025 का चमत्कार या ”न्यू ईयर मिरेकल”भी कह सकते हैं. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पांडुरंग तात्या उल्पे की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

-घर वालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी की और बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस के जरिए घर लाया जाने लगा. बीच रास्ते एंबुलेंस बड़े से गड्ढे से गुजरी. इस कारण एंबुलेंस में बैठे सभी लोगों को जोरदार झटका लगा. लेकिन लोगों के होश तब फाख्ता हो गए जब झटके के बाद मृत घोषित कर दिए गए पांडुरंग अचानक सांस लेने लगे.

आनन फानन में पांडुरंग को दोबारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने तंदुरुस्त बता दिया. इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है. यहां तक कि डॉक्टर्स भी खुद दंग हैं कि ऐसा चमत्कार हुआ तो हुआ कैसे. जानकारी के मुताबिक, मामला कस्बा बावड़ा इलाके का है. 16 दिसंबर के दिन 65 वर्षीय पांडुरंग उल्पे को शाम के समय अचानक चक्कर आया. इस कारण वह घर पर ही गिर पड़े.

बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. आनन-फानन में परिजन उन्हें गंगावेश स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टरों ने पांडुरंग को मृत घोषित कर दिया. परिजन पांडुरंग उल्पे के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाने लगे. उसी समय कसबा बावड़ा क्षेत्र में एम्बुलेंस ने एक स्पीड बेकर को टक्कर मार दी और झटके के कारण पांडुरंग तात्या की उंगलियां हिलने लगीं. शरीर में भी हलचल होने लगी. दोबारा उन्हें अस्पताल लाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तंदुरुस्त बता दिया.

झटके के बाद लेने लगे सांस

पांडुरंग के रिश्तेदार ने बताया- हम लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी. जब डॉक्टरों ने पांडुरंग को मृत घोषित किया, उसके 3 घंटे तक हमने अस्पताल की सारी फॉर्मेलिटी पूरी की. फिर एक एंबुलेंस बुक की. उसमें शव को डाला और घर ले जाने लगे. एंबुलेंस में पोता रोहित और अन्य रिश्तेदार भी थे.

तभी रास्ते में एंबुलेंस एक गड्ढे से गुजरी, जिस कारण सभी को जोरदार झटका लगा. हमने देखा कि पांडुरंग की उंगलियां और शरीर में हलचल हो रही है. सांस चेक की तो पाया कि वो सांस ले रहे थे. हम तुरंत उन्हें वापस अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने कहा कि ये तो जिंदा हैं. बस यह जानकर हम सब बहुत खुश हो गए साथ ही हैरान भी हैं.

Join Whatsapp Group