जिला सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2024- 25 में 84 करोड़ लाभ कमाए

19

बिलासपुर- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर सकल लाभ 84 करोड़ रुपये आया है। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर जिला बिलासपुर अवनीश कुमार शरण जी के कुशल नेतृत्व में बैंक के कर्मचारियों के द्वारा मेहनत करके यह लाभ अर्जित किया है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के लिये विगत पांच वर्षों में यह लाभ सर्वाधिक रहा है। कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का पद माह अक्टूबर 2023 को ग्रहण किया गया। इसके उपरांत कलेक्टर अवनीश शरण के द्वारा बैंक की कार्य प्रणाली को सूक्ष्मता से देखा और जिस विषय पर सुधार की आवश्यक्ता थी, उस विषय पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक सुधार कराया गया।

बैंक के सी.ई.ओ और नोडल अधिकारी की बैठक में समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं बैंक को उत्तरोत्तर आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। धान खरीदी और अन्य योजनाएं जो शासन के लिये महत्वपूर्ण है, को सहज तरीके से क्रियान्वित कराया गया तथा कृषक एवं आम जनता को कोई कष्ट न हो इसका विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सह कलेक्टर अवनीश शरण के अथक प्रयास एवं एवं सतत् मानिटरिग से वर्ष 2024-25 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अपने पांच साल के सर्वाधिक लाभ में आ गया है। आज बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, अति० मुख्य पर्यवेक्षक शशांक शेखर दुबे के साथ कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष भगवत यादव ने बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बैंक को सर्वाधिक लाभ प्राप्त करने पर बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हितेश सलूजा, लक्ष्मण कौशिक, रवि सिंह, राजेश पाठक, प्रकाश शर्मा, किशोर चंद्राकर, रघुनाथ यादव एवं बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group