दर्दनाक हादसा: स्कूली छात्र की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत…

18

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही–  जीपीएम जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक स्कूली छात्र की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार छुट्टी के दिन छात्र स्कूल की छत पर अकेले चढ़कर खेल रहा था। इसी दौरान वह 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के नरौर गांव की है। रविवार की छुट्टी के दिन 10 वर्षिय संतोष ओट्टी खेलने के लिए अकेले स्कूल की छत पर पेड़ के सहारे चढ़ गया। संतोष इसी स्कूल के 7वीं कक्षा का छात्र था।

खेलते-खेलते छात्र संतोष 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया, तेज झटका लगते ही मौके पर छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुटी गई। घटना के बाद से से परिजनों का मातम पसरा हुआ है।

Join Whatsapp Group