गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने पशु तस्करी मामले में कड़ी कार्रवाई की है। मरवाही थाना में तैनात प्रधान आरक्षक अजय सिंह और आरक्षक रमेश जायसवाल को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र पेंड्रा भेज दिया गया है।
दोनों पुलिसकर्मियों पर लंबे समय से अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लग रहे थे। बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला के जिला प्रवास के दौरान भी मरवाही में अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध मवेशी तस्करी की शिकायतें सामने आई थीं।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और अवैध गतिविधियों में शामिल पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी शनिप रात्रे के अनुसार, अभी तक दोनों पुलिसकर्मियों को थाने से रिलीव नहीं किया गया है। उन्हें व्हाट्सएप पर पुलिस लाइन भेजे जाने के आदेश की जानकारी मिली है।