नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी, सुकमा में मुठभेड़ जारी

15

जगदलपुर– छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है।

फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि किस्टाराम के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

इसी सूचना के आधार पर DRG, STF, कोबरा की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था।

जब जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। फिलहाल, एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Join Whatsapp Group