बलौदाबाजार– परिवहन विभाग से प्राप्त फेसलेस ऑटो अप्रूवल का दुरूपयोग करते हुए गलत जानकारी सारथी पोर्टल में अपलोड कर कर ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण करने वालों को परिवहन विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक ऐसे 30 आवेदको को नोटिस जारी कर समायावधि में जवाब मांगा गया है।
संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस निलंबन या निरस्तिकरण की कार्यवाही की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी सी. एल. देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने तथा जनसामान्य के सुरक्षा की दृष्टि से भारी मोटरयान तथा परिवहन यानो के ड्राइविंग लायसेंस नवीनीकरण के पूर्व दो दिवसीय आईडीटीआर से प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है।
इसका अनुपालन न करते हुए कुछ आवेदकों के द्वारा फेसलेस ऑटो अप्रूवल का दुरूपयोग करते हुए गलत जानकारी सारथी पोर्टल में अपलोड कर कर ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे सभी आवेदको की जांच की जा रही है और जांच पश्चात नोटिस जारी किया जा रहा है।