पुलिस ने नए और पुराने सभी चाकूबाजों को लाकर उनसे उठक-बैठक और पुश-अप कराकर उनकी हेकड़ी निकाली….

38

रायपुर-  राजधानी रायपुर की पुलिस ने आज सभी चाकूबाजों की इकट्ठे क्लास ली है। पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाने में कुल 50 नए और पुराने सभी चाकूबाजों को लाकर उनसे उठक-बैठक और पुश-अप कराकर उनकी हेकड़ी निकाली दी है.

इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को शहर में मारपीट या चाकूबाजी न करने और शहर में शांती रखने की सख्त चेतावनी दी है। बता दें, प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव और होली त्यौहार को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं त्यौहारों और चुनाव के साथ ऐसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए रायपुर पुलिस लगातार बदमाशों की क्लास ले रही है।

 

Join Whatsapp Group