बाबू तुम्हारा नहीं तो किसी और का भी नहीं… सोशल मीडिया पर लिखा और…

27

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला है. इस युवक की हाल ही में शादी हुई थी. इस घटना से जुड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रहा है.

इसमें युवक ने लिखा है कि ‘बाबू तुम्हारा नहीं हो सका तो किसी और का भी नहीं होउंगा’. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है.

मामला बाराबंकी के रामसनेहीघाट का है. यहां रहने वाले युवक सत्यम मिश्रा का शव सकौली की सरहद के पास बाग में पेड़ से लटका मिला है. शनिवार की शाम को वह घर से शौच के लिए निकला था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा और रविवार की सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका पाया गया.

सत्यम के परिजनों के मुताबिक उसका प्रेम संबंध चल रहा था. इसी प्रेम संबंध की वजह से गांव के प्रधान आशीष मिश्रा और उनकी पत्नी भावना मिश्रा ने सत्यम की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है.

पुलिस की जांच के दौरान ही सत्यम के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने घटना को नया मोड़ दे दिया है. इस पोस्ट में सत्यम ने तक तस्वीर अपलोड किया है. इस तस्वीर के साथ लिखा है कि बाबू तुम्हारा नहीं हो सका तो किसी और का भी नहीं होउंगा.

पुलिस के मुताबिक हाल ही में युवक की शादी हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपनी शादी से खुश नहीं था. उसने अपने परिजनों के दबाव में शादी तो कर ली, लेकिन अपनी प्रेमिका को भुला नहीं पाया. इसलिए उसने गिल्टी फिल करते हुए सुसाइड किया है.

बीजेपी से जुड़ा था सत्यम

सत्यम मिश्रा के परिजनों के मुताबिक वह बीजेपी से जुड़ा था. उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के साथ तस्वीर लगी मिली है. बताया जा रहा है कि वह बीजेपी के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता था. हालांकि शादी के बाद से उसकी सक्रियता थोड़ी कम हो गई थी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में यह तय करना बड़ी चुनौती है कि सत्यम की हत्या हुई या मामला सुसाइड का है. फिलहाल पुलिस तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Join Whatsapp Group